
झांसी। नगर में शराब की दुकानों का जगह जगह जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाद नवाबाद थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच शराब की दुकान को लेकर हो रहे विवाद में एक पक्ष की महिला ने विपक्षी युवक को पुलिस के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया और आरोप लगाया कि वह उसे बुरी नियत से छू रहा था।पुलिस ने महिला और एक युवक को पकड़ कर थाने भेज दिया।
दरअसल, नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के पास एक परिवार ने मकान के निचले हिस्से में दुकानें किराए पर चला रखी हैं। इन दुकानों में दो अंग्रेजी शराब की दुकानें भी संचालित होती हैं। बीते दिनों दुकान के मालिक ने किरायेदार से दुकानें खाली करने की बात कही तो मामला कोर्ट जा पहुंचा। जब शराब का नया ठेका होने पर मंगलवार को लाइसेंसी अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान मालिक ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंचीं पुलिस दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रही थी इसी बीच दुकान मालिक महिला वहां पहुंची और शराब के ठेकेदार को पुलिस के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। इससे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुलिस ने महिला को पकड़ कर थाने भेज दिया। साथ ही शराब के ठेकेदार को भी थाने ले आई। वहीं, महिला का कहना है कि युवक उसे गलत जगह छू रहा था। इस लिए उसने थप्पड़ मारा। फिलहाल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।