झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और आरपीएफ की क्राइम विंग टीम ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 63 बोतल बरामद की गई है। इसकी कीमत 83 हजार से अधिक बताई गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, लखनऊ के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक रेलवे, आरपीएफ के वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में मोहम्मद नईम मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी के पर्यवेक्षण में योगेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, रविन्द्र कुमार कौशिक आरपीएफ निरीक्षक, सुश्री शिप्रा निरीक्षक क्राइम विंग आरपीएफ की संयुक्त टीमें झांसी रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि शराब के चार तस्कर स्टेशन के बाहर खड़े है। वह हरियाणा से शराब खरीदकर यहां बेचने आए हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर चारों तस्करों को दबोच लिया। इनके पास से हरियाणा निर्मित 41 अदद बोतल फुल व 22 अदद हाफ नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपियों के नाम दतिया के रिछरा फाटक के पास रहने वाले साबिर खान, दतिया के मोहल्ला दातरे की नदिया डाक्टर सूरी के मकान के पास रहने वाले अमित पुरोहित, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शंकर जी मंदिर के पास बड़ी बाखर बिजौली निवासी कमलेश राजपूत व दतिया के धमतालपुर नीखरा वाली गली में रहने वाले आकाश शर्मा बताए गए हैं।

इस टीम को मिली सफलता

जीआरपी थाना के उपनिरीक्षक अजय कुमार, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, आरपीएफ क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, जीआरपी के मुख्य आरक्षी मोहम्मद शोएब, राहुल दुबे, आरपीएफ थाना के आरक्षी हेमंत कुमार शामिल रहे है।