दो घंटे बाधित रहा झांसी-कानपुर-झांसी रेलमार्ग
झांसी। शनिवार को बरौनी-ग्वालियर मेल के इंजन से परौना स्टेशन के पास गाय टकरा कर उछल कर ओएचई पर गिरी। इससे झांसी-कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर यातयात दो घंटे बाधित रहा।
शनिवार को बरौनी से चली ट्रेन नंम्बर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल अपने निर्धारित समय दोपहर 2.55 बजे के स्थान पर 22 मिनट की देरी से दोपहर 3.17 बजे एट स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन यहां चलकर जब दोपहर 3.50 बजे परौना-एरच स्टेशन के बीच चल रही थी तो इसी दौरान किलोमीटर 1195/41 पर ट्रेन के इंजन से गाय टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय उछलकर ओएचई पर जा गिरी, जिससे ओएचई टूट गई। इसके कारण ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गये।
यात्रियों के मुताबिक जोरदार धमाका हुआ। गनीमत यह रही कि तार टूट कर हाई टेंशन लाइन के सपोर्टर पर लटक गया यदि यह हाई वोल्टेज लाइन का तार ट्रेन के ऊपर आ जाता, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में टावर वैगन वाहन मौके के लिए रवाना किया। टावर वैगन की मदद से क्षतिग्रस्त ओएचई को दुरुस्त किया गया। इस घटनाक्रम से झांसी-कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर यातायात दो घंटे बाधित रहा।