Oplus_16908288

आरोप : अश्लील वीडियो-तस्वीरें के बल पर किया रेप और तीन बार अबॉर्शन

झांसी। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा एक बार फिर से विवादों में घिर कर सलाखों में पहुंच गए हैं। झांसी की एक युवती ने उन पर रेप के केस का आरोप लगाया है और इस मामले में दिल्ली की जेल में हैं। उन्हें दिल्ली नबी करीम के थाने में अरेस्ट किया गया है।

दरअसल, पहली बार वो फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज से पहले लापता होने की वजह से सुर्खियों में आए थे। इस दौरान उन्होंने कोलकाता की ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का ऐलान किया था। इसमें महाकुंभ की मोनालिसा को कास्ट करने की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। इसी बीच वसीम रिज्वी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने नकार दिया था। देखते हैं इस रेप केस में क्या होता है।

दरअसल, हाल ही में प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान वायरल सनसनी मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल देने वाले 45 वर्षीय निर्देशक सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। झांसी की पीड़ित युवती का आरोप है कि मिश्रा ने उसे धमकी भी दी कि अगर शिकायत दर्ज कराई तो वह उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पीड़िता से झांसी के निकटवर्ती एक रिसॉर्ट में दुष्कर्म किया था। पीड़िता की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के बाद आरोपी निर्देशक को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इसका खुलासा हुआ।

झांसी की एक 28 वर्षीय युवती के मुताबिक, 2020 में उसकी जिंदगी तब बदली जब उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए सनोज मिश्रा से हुई। टिकटॉक (TikTok) और इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए शुरू हुई बातचीत जल्द ही फिल्म में अभिनेत्री बनने की उम्मीदों का पुल बन गई। लेकिन 17 जून, 2021 को मिश्रा ने झांसी स्टेशन पर बुलाकर जान देने की धमकी दी। डर और भावनात्मक दबाव में युवती मिलने पहुंची, लेकिन 18 जून को जो कुछ हुआ, वह उसकी जिंदगी का सबसे काला अध्याय बन गया।

उसके बुलाने पर 18 जून 2021 को वह सनोज से मिली। सनोज उसे झांसी के एक रिसॉर्ट में ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगह बुलाकर दुष्कर्म किया। उसके साथ मारपीट की। इसके बाद फरवरी में उसे छोड़ दिया। युवती की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी निर्देशक सनोज मिश्रा को उक्त दुष्कर्म के मामले में रविवार 30 मार्च को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद यह कार्रवाई हुई है।

युवती का आरोप है कि मुंबई निवासी मिश्रा ने बीते चार साल में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। यही नहीं, मिश्रा ने उसे तीन अलग-अलग मौकों पर गर्भपात के लिए मजबूर किया। शिकायतकर्ता ने बयान में कहा कि वह मिश्रा के साथ सहमति संबंध में रहती थी और बाद में वह शादी के वादे से मुकर गया। मामले में दिल्ली के नबी करीम थाने में मिश्रा के खिलाफ 8 फरवरी को केस दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को नबी करीम के होटल में लेकर गया और यहां उसके साथ संबंध बनाए और फिर छोड़ दिया। उसे धमकी भी दी कि अगर शिकायत दर्ज कराई तो वह उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

युवती की तहरीर के आधार पर मध्य दिल्ली के नबी करीम पुलिस थाने में सनोज मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस के एक बयान के अनुसार, 6 मार्च, 2024 को दुष्कर्म, मारपीट और गर्भपात कराने और धमकी देने सहित कई धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत एक बयान के दौरान अपने आरोपों का समर्थन भी किया। पुलिस मुजफ्फरनगर से कथित गर्भपात से संबंधित चिकित्सा साक्ष्य जुटाने में सफल रही।

पुलिस ने जांच के दौरान मुजफ्फरनगर से उसके (शिकायतकर्ता महिला) दावों का समर्थन करने वाले चिकित्सकीय रिकॉर्ड प्राप्त किए गए। साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। यह मामला सिर्फ एक युवती का नहीं बल्कि उन सभी सपनों का है जो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ टूटने लगते हैं।