झांसी। मंगलवार को झांसी के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बंगलाघाट में रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में फरार चल रहे सेवा निवृत्त रेल कर्मचारी के आवास पर आरपीएफ पोस्ट जूही कानपुर व झांसी स्टेशन पोस्ट की टीम ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान चौकी बड़ागांव गेट पुलिस भी मौजूद रहीं।
बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगलाघाट निवासी दीपक भटनागर रेलवे के लेखा विभाग में कार्यरत था। वह आगरा से सेवानिवृत्त हो चुके है। उसके खिलाफ आरपीएफ थाना जूही कानपुर में वर्ष 2005 में रेल संपत्ति चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। उसने रेल संपत्ति से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें कमियां पायी गई थीं। साथ में उनका भतीजा प्रशांत भटनागर भी आरोपी बनाया गया था। प्रशांत कोर्ट में पेश हो गया था, जबकि दीपक लगातार फरार चल रहा है। कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखे हैं। इसके बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर आरपीएफ की टीम ने उक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई। टीम ने कर्मचारी के घर में रखा सामान जब्त कर लिया। यह कार्यवाही आरपीएफ थाना जूही कानपुर की प्रभारी निरीक्षक शिप्रा व झांसी स्टेशन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।