झांसी । मेहंदी बाग राम जानकी मंदिर तुलसी मानस भवन में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस के अवसर पर भागवत पूजन बुंदेलखंड पीठाधीश्वर धजराई त्रिदेव मंदिर के महंत प्रवक्ता निरमोहि अखाड़ा श्री सीताराम दास एवं निवाड़ी जिले के जिला धर्म आचार्य श्री अनिरुद्ध दास महाराज, महंत प्रेम नारायण दास ने किया।

वृंदावन धीर समीर आश्रम से आए कथा प्रवक्ता श्री हरिवंश दास महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया अवतार का अर्थ क्या है अवतार अर्थात जो सीधा ऊपर से पृथ्वी पर आ जाए क्या भगवान सिर्फ धर्म की स्थापना के लिए ही अवतार लेते हैं यह तो वह अपने संकल्प मंत्र से ही कर सके फिर आखिर क्यों अवतार लेकर आते हैं कहते हैं (सो केवल भक्तन हित लागी) अर्थात सारी लीलाएं पृथ्वी पर आकर भक्तों के हितार्थ और लोग इस मानव जीवन में कैसा जीवन जीए इस हेतु शिक्षा देने के लिए लेते हैं पूतना वक्रासुर वाटासुर कालिया दहन कैसी वध लीला इंद्र के अभियान का मर्दन गोवर्धन लीला आदि का वर्णन किया।