झांसी। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती समारोह महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में अंदर बड़ा गांव गेट शंकर सिंह का बगीचा स्थित श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु मंदिर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में मनाई गई।
प्रारंभ में अजीत राय ने भगवान सहस्त्रबाहु जी का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात सवा लाख बतियों से आरती की। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा इस अवसर पर मनीष से भरे कल नीलू राय अंकित राय अभिषेक राय राजेंद्र राय रामेश्वर राय प्रॉपर्टी डीलर दिनेश राय हरीश राय हंस राय श्रीमती लक्ष्मी राय उर्मिला राय सीमा राय भारती राय नेहा राय श्वेता राय अंजना राय लव राय शुभ राय राधा राय तान्या राय शिव कुमारी राय शोभा राय आदि ने आरती कर पुण्य लाभ लिया अंत में महासंघ के महामंत्री दिनेश शिवहरे ने आभार व्यक्त किया।