झांसी । 8 नवंबर को प्रेम प्रकाश शर्मा ने झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा का पदभार ग्रहण किया। श्री शर्मा इससे पहले मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण के पद पर पूर्व मध्य रेल्वे में पदस्थ थे। उल्लेखनीय है श्री शर्मा झांसी मंडल में भी वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टी आर डी के पद पर रह चुके हैं।