झांसी ! संयुक्त महासंघर्ष समिति के तत्वाधान में अशोक प्याल की अध्यक्षता में प्रस्तावित दूसरे चरण के क्रम में क्रमिक अनशन पर प्रकाश चौधरी, सुरेश ठेकेदार, रवि डागौर, दीपू व कमल सफाई कर्मचारी अनशन पर बैठे।
इस दौरान मंच से वक्ताओं में विकास पहलवान, कुन्दनलाल नेता, भरोसी महांत आदि ने अपने भाषणों में सफाई कर्मचारियों की 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बात कही और आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महेश काजू प्रदेश अध्यक्ष उ० प्र० सफाई मजदूर संघ, मथुरा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पीतल की गदा भेंट की। अन्त में अशोक प्याल ने अपने भाषण में सफाई कर्मचारियों की मांगे न माने जाने तक कमिक अनशन नियमित चलाये जाने का आवाहन किया।
इसी बीच बताया गया कि संघर्ष समिति के पदाधिकारी अशोक प्याल, महेश काजू के नेतृत्व में महापौर एवं नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष स्थानीय स्तर की मांग का कल कार्यवृत्त जारी कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा तथा प्रदेश स्तर की समस्यायें प्रदेश को प्रेषित की जायेगी। इस दौरान अनशन स्थल पर आकर महापौर ने जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया।
कमिक अनशन में सर्व श्री वालकृष्ण गांचले, डी० के० पथरोड, सुभाष माते, अनिल हवलदार, महेश पहलवान, शम्भू नरवारे, राकेश करौसिया, ओमप्रकाश बडे, राजेश हवलदार, नरेश डागौर, रामजीशरण करौसिया, लखन कमांडो, भरोसी महांत, मुन्ना माते, कुलदीप पहलवान, प्रकाश चौधरी, रवि खरारे, अरूण करौसिया, मोहन वाल्मीकि पूर्व उप ब्लाक प्रमुख, रवि पथरोड़, सियासरन दवोईया, मनोज चौधरी, मनोज चंडारिया, कपिल राय उर्फ वोरा, प्रमोद पहलवान, कैलाश जयमाई, प्रदीप प्याल, रवि बग्गन, कुन्दन , जितेन्द्र आगवान, लखन पवार, पारस पहलवान, वीरेन्द्र दवोईया, अरून गांचले, सुजीत बालू आदि सैकडों महिला/पुरुष उपस्थित रहे। संचालन नवलकिशोर प्याल ने किया। अंत में प्रमोद पहलवान ने आभार व्यक्त किया।