वेद प्रकाश तिवारी, बने माह जून, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
प्रयागराज । जून माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे अशोक कुमार वर्मा द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 7 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में बासुकी नाथ राय, लोको पायलट, जीएमसी/प्रयागराज मण्डल, उपेन्द्र सिंह पटेल, सहायक लोको पायलट, जीएमसी/प्रयागराज मण्डल, रूपचन्द, ट्रैक मेन्टेनर, घासीनगर/आगरा मण्डल, योगेन्द्र प्रजापति, वरिष्ठ तकनीशियन, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल 5, गौरव झा, प्वाइण्टसमैन, खजराहा/झाँसी मण्डल, नमन मौर्या, प्वाइण्टसमैन, छलेसर/आगरा मण्डल, वेद प्रकाश तिवारी, वरि. ट्रेन मैनेजर, गुड्स/वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी/झाँसी मण्डल शामिल हैं।
वेद प्रकाश तिवारी, को जून, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 22 मई को गाड़ी सं. 06225 (समर स्पेशल) में कार्य के दौरान ग्वालियर स्टेशन से गाड़ी प्रस्थान करते समय इन्होंने लोको पायलट के साथ सिग्नल का आदान-प्रदान करते समय देखा कि एक महिला जो लगभग 70 वर्ष की आयु की थी, चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया तथा वह प्लेटफार्म एवं गाड़ी के बीच गिर गयी। इन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी का प्रेशर गिराकर एवं लोको पायलट को वाकी-टाकी पर उक्त विषय में सूचित करके गाड़ी खड़ी करवाई। इन्होंने महिला को उठाकर प्लेटफार्म पर बैठाया एवं कार्यरत उप स्टेशन प्रबन्घक, ग्वालियर एवं आरपीएफ स्टाफ को सूचित किया। इनके सजग एवं संरक्षा पूर्ण कार्य से एक महिला की जान बच गई।