आरपीएफ ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी को सुपुर्द किया
झांसी। रेल सुरक्षा बल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाए गए ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत ट्रेन में छूटी एक नाबालिग लड़की को झांसी स्टेशन पर खोज निकाला।
दरअसल, 24 मई को रेल सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट को सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्या 12824 में लगभग 13-14 साल की बच्ची छूट गई है। उपरोक्त सूचना के अनुपालन में सीसी टीवी ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल मंजू यादव के द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से स्टेशन एरिया को सर्च किया गया तो गाड़ी संख्या 12824 से फोटो में दिखाई दे रही लड़की स्टेशन पर उतरते हुए दिखाई दी।
इसके बाद उप निरीक्षक सतीश व महिला कांस्टेबल मंजू यादव के द्वारा स्टेशन एरिया को सर्च किया गया तो उक्त नाबालिक लड़की काल्पनिक नाम अवंतिका पुत्री भागवत प्रसाद निवासी गांव पौसरा थाना आदर्श नगर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रतीक्षालय में मिली। फोटो से मिलान किया तो वह वही लड़की थी जिसकी सूचना दी गई थी। लड़की को समझा बूझकर महिला कांस्टेबल मंजू यादव के उपस्थिति में पोस्ट पर लाकर महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी व महिला कांस्टेबल रौनक शिवहरे की देखरेख में रखा गया। इसके बाद लड़की को आवश्यक कार्रवाई कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।














