झांसी। जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में गृह कलेश से परेशान 55 बर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
थाना ग्राम शाहजहांपुर निवासी तुलसीराम अहिरवार (55) पत्र ननू का उसके परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इससे वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बुधवार सुबह तुलसी राम घर से खेत के लिए निकला और जब काफी देर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, खेत पर जाकर देखा तो तुलसीराम का शव खेत में लगे पेड़ पर फंदे से झूलता मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से उतरवा कर शव को कब्जे में लिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्र ने पहुंचकर घटना संबंधी जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो बेटे व एक बेटी है। इसमें एक पुत्र की शादी हो चुकी है, जो बाहर रहकर मजदूरी करता है। मृतक खेती किसानी और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।