तीन महीने पहले युवती के ऑफिस में किया था ज्वाइन, प्रेमी को अफेयर का शक

गुरुग्राम। गुरुग्राम में झांसी के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के ऑफिस सहकर्मी पर फायरिंग कर सनसनी फैला दी। युवक को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड उससे प्यार में धोखा कर रही है और ऑफिस में नए आए युवक को डेट कर रही है। यह तो संयोग रहा कि फायरिंग में सहकर्मी बाल-बाल बच गया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, गुरुवार की रात 11 बजे गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आयरिश पार्क बिल्डिंग सेक्टर-48 के पास एक व्यक्ति फायरिंग कर रहा है। सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर घबराये हुए एक युवक व युवती मिले। युवक ने पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने उस पर गोलियां चलाई हैं।

तीन महीने पहले ही ज्वॉइन किया था ऑफिस

युवक ने बताया कि वह वेलडन टेक पार्क क्रेड रिजोल्व सेक्टर-48 सोहना रोड में करीब तीन महीने से नौकरी करता आ रहा है। उसके ऑफिस में ही एक युवती भी काम करती है, जिसके साथ उसकी दोस्ती हो गई है। इस युवती की झांसी के रहने वाले सोम शुक्ल से भी दोस्ती थी। करीब 3-4 दिन पहले सोम शुक्ला उसके ऑफिस के सामने रोड पर खड़ा था। उस समय उसने दोनों को बातचीत करते देख लिया था। जिस पर सोम शुक्ला ने धमकी दी कि यह लड़की मेरी दोस्त है, इससे बातचीत करना छोड़ दे, वर्ना जान गंवानी पडे़गी।

10 अप्रैल को रात करीब 8 बजे ऑफिस से छुट्‌टी होने वे दोनों घर जा रहे थे, तभी उन्हें सोम शुक्ला ऑफिस के बाहर रोड पर खड़ा दिखाई दिया। सोम शुक्ला ने इन्हें रोक लिया और कहने लगा कि तुझे समझाया था कि इस युवती से बात करना छोड़ दे, यह मेरी दोस्त है। जब उसने कहा कि वे भी दोस्त है तो आरोपी गुस्से में आ गया और जेब से पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नीयत से फायर करने शुरू कर दिए।

कंपनी के अंदर घुसकर भी गोली चलाई युवक व युवती अपनी जान बचाने के लिए अपनी कंपनी के अंदर भाग गए तो आरोपी भी पीछे भागता हुआ आया। आरोपी ने बिल्डिंग में बने स्टेट बैंक के सामने दोबारा अपनी पिस्टल से गोली चलाई। गोली युवक की दाहिनी कनपटी के पास से निकल गई।

पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया की घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। निरीक्षण के दौरान घटनास्थल पर दो खाली खोल बरामद हुए हैं, जिन्हें नियमानुसार पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपी की पहचान की जा चुकी है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।