पैट्रोल पम्प पर बाइक टकराने पर विवाद में तानी पिस्टल, अफरातफरी
झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खण्डेराव गेट बाहर पैट्रोल पम्प पर बाइक टकराने पर दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष द्वारा पिस्टल निकाल कर लोड करते हुए दूसरे पक्ष पर तान दी। दिन-दहाड़े हुई इस घटना से अफरातफरी मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने ले आई जहां बाद में मामला निपटा दिया गया।
दरअसल, गुरुवार की शाम करीब चार बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में खण्डेराव गेट बाहर आशिक चौराहे के पास बने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान दो बाइक आमने सामने आने से विवाद हो गया। इस दौरान विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक पक्ष समाजवादी पार्टी के नेता के रिश्तेदार ने अपनी पिस्टल निकाल कर दूसरे बाइक सवार युवक पर तान दी। यह देख वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एन वक्त पर पिस्टल बरामद कर जांच कि तो पता चला उसके अंदर दो कारतूस मैगजीन मे थे ओर एक कारतूस चैंबर में फंसा था। यदि गोली चल जाती या पुलिस थोड़ी देर करती तो बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस दोनों पक्ष को लेकर थाने ले आई। वहां मामला निपटा दिया गया। इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर चर्चा का बाजार गर्म है।