महिला ने ठग को पकड़कर धुना, VIDEO वायरल
झांसी। हाल ही में ग्रामीणों को नकली सोने की ईंट व जंजीर थमा कर ठगी का शिकार बनाने वाले पिता पुत्र सहित चार जालसाजों को हत्थे चढ़ गये थे। ऐसा ही मामला झांसी शहर में प्रकाश में आया जहां ठगी की शिकार एक महिला ने खुद ही ठग को पकड़ लिया। आरोप है कि 2 माह पहले एक लाख रुपए लेकर सोने की जगह पीतल के गहने दे गया था। आज ठग महिला को देखकर भागने लगा। चिल्लाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया।
इसके बाद महिला ने ठग की कॉलर पकड़कर थप्पड़ों की बारिश कर दी। आसपास खड़े युवकों ने भी मारपीट की। बाद में ठग को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ठग को पीटने का वीडियो सामने आया है। पूरा मामला मेडिकल कॉलेज परिसर का है।
इतवारीगंज मोहल्ला निवासी शकुंतला श्रीवास्तव ने बताया-उसके पति पापड़ बेचते हैं। 2 माह पहले वो खैराती अस्पताल में पापड़ बेच रहे थे तभी ठग आया और बोला कि वह महाराष्ट्र का है। मुझे जमीन में गढ़ा सोना मिला है। जिसे आधे दाम पर बेचना चाहता हूं।
बातों में आकर शंकुतला और उसका पति सोना खरीदने के लिए तैयार हो गए। दोनों ने एक लाख रुपए का इंतजाम किया और ठग को देकर सोने के गहने ले लिए। गहने देकर ठग चला गया, जब जांच कराई तो पता चला कि गहने पीतल के हैं। तब से दंपती ठग की तलाश में जुटे थे।
ठगी की घटना के बाद से शकुंतला आरोपी ठग की तलाश कर रही थी। सोमवार दोपहर को वह किसी काम से मेडिकल कॉलेज गई थी। तब ठग टकरा गया। ठग महिला को देखकर भाग खड़ा हुआ। यह देख महिला चिल्लाने लगी। तब लोगों ने उसे पकड़ लिया।
महिला भी भागकर पहुंची और कॉलर पकड़कर उसको थप्पड़ जड़ दिए। बाद में लोगों ने भी आरोपी की जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने पर ठग को उनके हवाले कर दिया गया।