झांसी । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी गरौठा के पर्यवेक्षण में थाना गुरसराय पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए आडी सडक चौराहे पर गरौठा की तरफ जाने वाली रोड पर 9 अक्टूबर को 3.05 बजे 5 व्यक्तियों सुनील अहिरवार पुत्र रघुवीह निवासी उल्दन थाना उल्दन जनपद झांसी चंचल अहिरवार पुत्र पन्नालाल निवासी मौ0 गांधीनगर कस्बा व थाना गुरसराय जनपद झांसी सुरेश अहिरवार पुत्र हाकिम सिंह निवासी सैपुरा थाना लहचुरा जनपद झांसी रिंकू अहिरवार पुत्र चन्द्रभान निवासा मौ0 गांधीनगर कस्बा व थाना गुरसरांय जनपद झांसी अंशुल गौतम पुत्र हरिनारायण निवासी उल्दन थाना उल्दन जनपद झांसी को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस व लोहे की रोड एवं थाना उल्दन क्षेत्र से 24 अगस्त को हुये चोरी तथा थाना टहरौली से 28 मई को लूट की घटना से सम्बन्धित माल व रुपया बरामद हुआ है । जिसके सम्बन्ध मे थाना गुरसराय पर धारा 310(5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत है । अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया गया है।












