झांसी । झांसी आइ डी ए (इंडियन डेंटल एसोसिएशन) ब्रांच के तत्वावधान में एक होटल में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष डॉ साकेत सक्सेना एवं सचिव डॉ शरद की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अनुपमा, डॉ धीरज प्रकाश पूर्व वाइस प्रेसिडेंट आइ डी ए हेड ऑफिस उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ निशांत साहू एवं डब्लू डी सी की सदस्य डॉ जिज्ञासा साहू द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ विजय भारद्वाज, छवि, डॉ पंकज प्रकाश, रचना प्रकाश, डॉ राजकमल श्रीवास्तव, डॉ अंकित गुप्ता, डॉ शिवआशीष खरे, डॉ शिवांगी, डॉ पूनम, डॉ मेघा, डॉ अध्यात्म, डॉ अर्पिता, डॉ पूजा तिवारी, डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ श्रुति, डॉ रश्मि, डॉ जिज्ञासा तिवारी आदि उपस्थित रहे।