झांसी/ग्वालियर। बुधवार को रानी कमलापति स्टेशन से चल कर दिल्ली के लिए रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस पर दो बार पथराव की घटनाएं सामने आने से यात्रियों में दहशत रही। पहला पथराव दतिया के पास हुआ जिसमें खिड़कियों के कांच टूट गए। दूसरा पथराव ग्वालियर स्टेशन पर हुआ। घटना के चलते ट्रेन रोककर कुछ देर बाद रवाना हुई।
रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12001) पर बुधवार शाम एक बड़ी घटना घटित हुई। दतिया और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रेन पर पथराव किया गया। पथराव के चलते ट्रेन के कोच C-3 की खिड़कियों के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से चल कर अपने निर्धारित समय सायं 6.40 बजे की जगह 24 मिनट की देरी से शाम 7.04 बजे झांसी पहुंची थी। झांसी में अपने हाल्ट के बाद लगभग 7:30 बजे जब झांसी से ग्वालियर की तरफ जा रही थी तभी दतिया के पास अचानक उस पर पत्थर फेंके गए। पथराव इतनी तेजी से हुआ कि कोच C-3 की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। इसके बाद पथराव की दूसरी घटना तब हुई जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची। सौभाग्य से इस पथराव की घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। इस ट्रेन में मुरैना के पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना भी सफर कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पर रुकने पर जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों से पूछताछ की। यात्रियों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। हालांकि दो बार हुई घटना से यात्री दहशत में आ गए। वहीं, कई यात्री इस दौरान डर के कारण सीट के नीचे छुप गए। पूछताछ के बाद ट्रेन को फिर से नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
सूत्रों का कहना है कि पथराव करने वाला व्यक्ति को पकड़ लिया गया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत होता है, उसे रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।