झांसी । तेज रफ़्तार व लापरवाही के चलते गुरुवार सुबह लगभग चार बजे जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे भीषण सड़क हादसे हो गया. जिसमें स्टील कारोबारी सहित उसकी पत्नी व बेटी एवं चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
सिद्धार्थ नगर के इतरी बाजार निवासी स्टील कारोबारी 45 वर्षीय उवैदुर रहमान महाराष्ट्र में परिवार सहित रहते हैं। वह सिद्धार्थ नगर में एक समारोह में शामिल होकर अपने पिता, पत्नी और 4 बच्चों सहित कार में सवार होकर महाराष्ट वापस जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे कानपुर हाइवे पर झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के खिल्ली पहुंची तभी अचानक डिवाइडर से टकरा गई।
कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हादसा भीषण होने से कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार उवैदुर रहमान व उसकी पत्नी आसमा खान (40) उनकी बेटी उसना परवीन (15) और चालक आमिर (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में उवैदुर रहमान के पिता शहाबुद्दीन (70), बेटा अब्दुल्ला बहादुर (10), अनिदुर रहमान (8) और (6) वर्षीय बेटी इस्म गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को एक-एक करके बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पूंछ थाना प्रभारी जगदीश पाल ने बताया कि जब घटना स्थल पहुंचे तो, किसी तरह एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया। जो घायल थे उन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि मां बेटी सहित कार चालक मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चालक को जेसीबी के सहारे कार का गेट तोड़ कर बाहर निकाला गया, किंतु उसकी मौत हो गई। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार तेज थी और संभवतः चालक को झपकी आने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।