13 वां सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं गहोई सम्मेलन गोष्ठी में मुख्य अतिथि रहे झांसी के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी

करैरा मप्र। करैरा मप्र में चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज की धर्मस्थली श्री श्री 1008 श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर पर तेरहवां सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं विशाल गहोई सम्मेलन, गोष्ठी का हुआ आयोजन। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी का चौरासी क्षेत्रीय संगठन कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी ने चौरासी क्षेत्रीय संगठन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिव का विधि विधान से पूजन अर्चन कर शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। सामूहिक विवाह महायज्ञ पर विस्तार से चर्चा करते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि सामूहिक विवाह महायज्ञ में हर संभव मदद के लिए तैयार हूं, जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी। उसका में जिम्मेदारी से निर्वहन करूंगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेश बंधु करैरा, चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष शिव शंकर सेठ शिवपुरी, पिछोर नगर पार्षद के उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, पिछोर गहोई ट्रस्ट के अध्यक्ष राजाराम निगोती, करार खेड़ा पंचायत अध्यक्ष मुकेशल हरिया, चौरासी क्षेत्रीय कमलेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष संतोष कुमार पहारिया, संरक्षक महेश कुमार बेडर क्षेत्रीय संरक्षक कामता प्रसाद सेठ, हेमंत कुमार गेडा, संरक्षक श्री कैलाश नारायण डेंगरे, संगठन मंत्री संतोष कुमार तीत, बिलासी करैरा गहोई समाज के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद नीखरा, संजय गुप्ता सहित करैरा कमलेश्वर मंदिर समिति की सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।