सांसद अनुराग शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों का प्रयास लाया रंग
ललितपुर/झांसी । ललितपुर में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने एवं राष्ट्रीय मेडिकल आयोग द्वारा एमबीबीएस का सत्र 2024-25 की एल०ओ०पी० दिये जाने के उपलक्ष्य में अनुराग शर्मा, सांसद, झांसी-ललितपुर, ने उप मुख्यमंत्री / चिकित्सा शिक्षा मंत्री बृजेश पाठक सहित समस्त जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।
सांसद ने बताया कि मनोहर लाल पंथ राज्यमंत्री (श्रम एवं सेवायोजन), रामरतन कुशवाहा, सदर विधायक, ललितपुर ने उनके साथ-साथ ललितपुर जैसे पिछड़े एवं साधन विहीन जनपद के चहुमुखी विकास के लिए ललितपुर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए निरंतर मांग की गयी। आज स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर की एन०एम०सी० द्वारा मान्यता दिये जाने पर सम्पूर्ण जनपद में खुशी की लहर दौड़ गयी।
अब नीट क्वालिफाईड छात्रों को एम०बी०बी०एस० की प्रतिष्ठित डिग्री काउंसलिंग के माध्यम से इसी सत्र से ललितपुर में अध्ययन करेंगे जो कि इस जनपद के लिए विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा।अन्त में उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडल आयुक्त श्री विमल दुबे, जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी (IAS) एवं प्रधानाचार्य सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स को फोन पर बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि मेडिकल कॉलेज की सम्पूर्ण टीम चिकित्सा शिक्षा के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेगें।