बुंदेली प्रतिभाओं को मिलेगा मंच, निखरेगी प्रतिभा 

झांसी। शहर में शिव परिवार कालोनी में सोमवार को विंग्स मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शंस के स्टूडियो एवं कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही बुंदेलखंड में कला और संस्कृति के क्षेत्र में हुई नई शुरुआत से उदीयमान पत्रकार एवं अभिनय, लेखन, संगीत , गायन व कला के क्षेत्र में बुंदेली प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

विंग्स मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शंस के स्टूडियो एवं कार्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने किया। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के निदेशक विमल हिंदुस्तानी को बधाई दी और झांसी समेत पूरे बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को एक नया मंच मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास स्थानीय कलाकारों को अपने क्षेत्र में ही अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होंगे।

इस अवसर पर प्रोडक्शन हाउस के निदेशक विमल हिंदुस्तानी ने बताया कि विंग्स मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शंस के स्टूडियो एवं कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही जल्द ही अपने म्यूजिक एल्बम “तूने बेवफाई कर दी” की शूटिंग और एल्बम लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस एल्बम के सभी गाने उन्होंने स्वयं लिखे हैं और इनका कॉपीराइट भारत सरकार से अधिकृत रूप से प्राप्त है।

विमल हिंदुस्तानी ने बताया कि उनका उद्देश्य इस प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से स्थानीय उभरती प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देना है, “हमारा फिल्म प्रोडक्शन हाउस इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा प्रोडक्शन हाउस है, जो विंपा (वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन), मुंबई में पंजीकृत है।” जहां वे अपनी कला और हुनर को दर्शा सकें। अब झांसी और आसपास के कलाकारों को बाहर जाकर संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उन्हें यहीं अपने शहर में ही सुगमता से मौके मिल सकेंगे।

श्याम बिहारी गुप्ता, जो कि उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं, ने स्टूडियो उद्घाटन समारोह के दौरान गायों के संरक्षण को लेकर भी महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा – “गाय हमारी संस्कृति, आस्था और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। समाज को चाहिए कि वह गौ सेवा को केवल धार्मिक दृष्टि से नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक जिम्मेदारी के रूप में भी समझे। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे गायों के संरक्षण और सेवा के प्रति जागरूक हों। गौ माता का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि गौ सेवा आयोग प्रदेश भर में गौशालाओं की स्थिति सुधारने, गोवंश की सुरक्षा और पोषण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है और आमजन से इस अभियान में सहयोग की अपेक्षा करता है। इस अवसर पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने स्टूडियो के संचालक/ डायरेक्टर विमल हिन्दुस्तानी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से उदीयमान पत्रकारों को मीडिया जगत में अवसर मिलेंगे और उनका भविष्य निखरेगा। समारोह में कई स्थानीय कलाकार, पत्रकार और कला व सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन बेहद सफल और प्रेरणादायक रहा। अंत में राहुल कोष्टा ने आभार व्यक्त किया।