झांसी। पुलिस लाइन झाँसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 65वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एंटी सबोटाज़ चेक एवं वीडियो ग्राफी की तीन दिवसीय प्रतियोगिता 2022 का शुभारम्भ किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में कानपुर जोन कानपुर के सभी जनपद- झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज औरैया, इटावा, फतेहगढ़ द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का समापन 24 अक्टूबर को होगा। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को सम्मानित किया जायेगा ।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन अवनीश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम धर्मराज यादव, एफ.एस.एल. झांसी के डायरेक्टर भूरी सिंह तथा उनकी वैज्ञानिक टीम, प्रतिसार निरीक्षक झाँसी श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।