झांसी। जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर में हुई चोरी की घटना की पुलिस द्वारा न ही अभी तक एफआईआर दर्ज की और न ही चोरी का सुराग लगा। इस स्थिति का राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा विरोध जताते हुए नवाबाद थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि बीते 21 अक्टूबर की सुबह नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी चौराहा स्थित शिव मंदिर के ताले टूटे हुए पाए गए थे। जिस पर मंदिर के पुजारी ध्रुव शर्मा द्वारा राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया सहित स्थानीय निवासी व पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया था लेकिन पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। शनिवार को अंचल अरजरिया ने मंदिर के पुजारी से वार्तालाप करते हुए पूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक से मंदिर में हुई चोरी की एफआईआर दर्ज कर जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है। अंचल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है या कारवाई में हीला हवाली की जाती है तो राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा 23 अक्टूबर रविवार को नवाबाद थाने का घेराव किया जाएगा। साथ ही 15 दिन में अगर आरोपी नहीं पकड़े गए तो राष्ट्रभक्त संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। इस दौरान आरके दुबे, अर्पित शर्मा, अंकित, शिवम, राहुल आदि उपस्थित रहे।











