– रेलवे अस्पताल से शेड में पहुंचा शव, मैमो को लेकर हंगामा हुआ

झांसी। उमरे मुख्यालय झांसी में डीजल लोको शेड में 1 अक्टूबर को उस समय अफरातफरी मच गई जब शेड में एयर ब्रेक सेक्शन में काम के दौरान महिला कर्मचारी कंप्रेसर मशीन की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई। महिला ने रेलवे अस्पताल में दम तोड दिया।

बताया गया है कि 1 अक्टूबर को लगभग 13.30 बजे झांसी डीजल लोको शेड में कम्प्रेशर/एयर ब्रेक सेक्शन में टेक्नीशियन फर्स्ट सुशीला (55 वर्ष) निवासी खातीबाबा प्रेमनगर झांसी ड्यूटी पर तैनात थी l इस दौरान कार्य करते समय अचानक साड़ी कंप्रेसर में फंसने से महिला टेक्नीशियन सुशीला मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे गंभीर हालत में रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया l सूचना मिलने पर सुशीला के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सक ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा, किंतु परिजन सुशीला की डेड बॉडी को डीजल लोको शेड में ले आएl शैड में सायं लगभग 4 बजे शव के पहुंचने पर हंगामा हो गया। इस दौरान एनसीआरएमयू व अन्य संगठनों के नेताओं ने सीनियर डीएमई से वार्ता कर रेलवे चिकित्सक को बुला कर मैमो दिलाने को कहा। चिकित्सक द्वारा हीलाहवाली पर कर्मचारी भड़क गए। मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत किया गयाl बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर चिकित्सक शेड में पहुंचा और सुशीला की मृत्यु का मैमो दिया। इस मैमो के मिलने के बाद थाना प्रेम नगर पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को सायं लगभग 6 बजे पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस दौरान मौके पर आरपीएफ एवं सिविल पुलिस उपस्थित रहीं। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।