– कुलियों, पत्रकारों को आवास हेतु भूमि, 1100 बहनों को 55 करोड़ की बीमा पॉलिसी की सौगात को सराहा

 

रावतपुरा धाम। बुंदेलखंड क्षेत्र में सुप्रसिद्ध रावतपुरा धाम में श्री श्री 1008 रविशंकर महाराज ने संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप सरावगी आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान महाराज श्री ने संदीप सरावगी को शाल ओढ़ाकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने चंद दिनों में जो कीर्ति स्थापित की है वह बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए विकास रूपी मानव अवतारी से कम नहीं। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना जैसी अदृश्य महामारी हो या उजड़े हुए घर को संभालना, ऐसे वक्त में सहारा देकर दुःखी परिवारों का मददगार बनना, किसी को अपनी बहन बनाकर और उसे जीवन भर साथ देने के वायदा के साथ उनके बुरे वक्त में काम आने वाली सौगातें देना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संदीप के द्वारा आगामी दिनों में जो सौगातें देने की घोषणा की वह सबसे बड़ी बात है।आजादी के बाद आज बुंदेलखंड की भूमि का एक लाल किसी का सहारा बन रहा है। लोगों का बोझ अपने कंधों पर उठाकर कार्य करने वाले 200 कुलियों को आवास हेतु जमीन मुहैया कराना वह भी कुछ चंद सहयोग राशि में जो ऊंट के मुंह में जीरा बराबर है मात्र 50 हजार में 1000 स्क्वायर फुट जमीन देना बहुत बड़ी उपलब्धि है। और सबसे बड़ी उपलब्धि तो यह है की दिन हो या रात हो, धूप हो या बरसात हो, हमेशा समाज हित में अच्छी बुरी बातों का एहसास कराने वाले उन कलम के सिपाहियों को जो मदद अभी तक किसी व्यक्ति विशेष ने नहीं की ऐसे झांसी जनपद के उन सभी पत्रकारों को भी 1000 स्क्वायर फुट जमीन मात्र 50 हजार की राशि में मुहैया कराना, बिना शासन प्रशासन के सहयोग से और उन मातृ शक्ति के लिए जो आपने अनूठा कार्य करने का संकल्प लिया 1100 बहनों के लिए 55 करोड़ की बीमा पॉलिसी अपने आप में क्षेत्र नहीं देश में किसी ने ऐसा नहीं किया ना सोचा होगा। ऐसी मानव वादी वीरों की भूमि झांसी नगरी संतों की मिट्टी में जन्मा संदीप सरावगी को मैं आशीर्वाद देता हूं। वह सफलता की उस ऊंचाई पर पहुंचे जिससे उन बहनों उन भाइयों को यह कहने में फक्र महसूस हो कि मेरा बेटा, मेरा भाई आज बुलंदियों पर है। यह सब सुनकर संदीप सरावगी की आंखों में पानी तो आया मगर वह उनके द्वारा किए गए नेक कार्यों की खुशी उनके चेहरे पर झलकती दिखाई दी। इस अवसर पर मनोज रेजा, आरएन शर्मा, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।