– 11200 किग्रा लहन मौके पर नष्ट, शराब व बियर की दुकानों की चैकिंग

झांसी। शासन एवं आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत 1 अक्टूबर को जिलाधिकारी, उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में आबकारी विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब निर्माण के कबूतरा डेरा नयाखेड़ा, बम्हरौली, बसरिया, अशोक नगर, सिद्ध नगर व घुरैया में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थलों से 850 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 11200 किग्रा लहन मौके पर नष्ट करते हुए संबंधित थानों में 9 अभियोग पंजीकृत कराये गये।

इसके अलावा तहसीलों में संचालित शराब/बियर की दुकानों पर अवैध, अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत चेकिंग की गई। मौके पर उप जिलाधिकारी टहरौली राजकुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 शिशुपाल सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 प्रेमनारायण निरंजन, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 आनन्द कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 राम अधार पाल व आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 अजय कुमार गौड़ आदि उपस्थित रहे।