झांसी। बुंदेलखंड विश्व विद्यालय में बीएससी व बीकाम के परीक्षा परिणाम गलत आने पर छात्र- छात्राओं ने एक जुट होकर विश्व विद्यालय के अंदर जमकर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया और 5 अक्टूबर तक परीक्षा परिणाम में सुधार नही होने पर आंदोलन कर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय में पढ़ने वाले Bsc व b com फाइनल के छात्रों का रिजल्ट गलत आने पर परीक्षा नियंत्रण कक्ष के बाहर छात्रों ने घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कुलपति से मिलने का प्रयास किया। लेकिन कुलपति से मुलाकात न होने पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने लिखित में विद्यालय प्रबंधन को पत्र देकर बताया कि अगर 5 अक्तूबर तक परीछा परिणाम में सुधार नही किया गया तो सभी छात्र एक जुट होकर सड़क पर उतरने को विवश हो जायेगे। ओर जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विश्व विद्यालय प्रशासन की होगी।