Oplus_0

झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास होटल में बर्थ डे पार्टी के बहाने नाबालिग को बुलाकर पीआरडीकर्मी ने दुष्कर्म किया और अर्धनग्न हाल में होटल के बाहर छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह पीड़िता घर पहुंची। परिजन पीड़िता को लेकर नवाबाद थाने पहुंचे। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी लगभग 15 वर्षीय किशोरी की फेसबुक के जरिए थाना एरच के सगौली गांव निवासी पीआरडी में तैनात सुधीर नायक पुत्र अखिलेश नायक से जान-पहचान हो गई थी। उसकी ड्यूटी झांसी बस अड्डे पर है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद उनके बीच मोबाइल पर बात होने लगी। पीड़िता के मुताबिक 14 अगस्त को उसे अपनी बर्थ डे पार्टी के बहाने बस स्टैंड बुलाया। इसके बाद उसे सुनील साहू के श्रीपैलेस नामक होटल ले गया। उसके कमरे में पहुंचने पर वहां कोई नहीं था। रात में सुधीर ने कमरा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। रात भर सुधीर ने होटल के कमरे में उसे बंद रखा। दुष्कर्म करने के बाद तड़के होटल के बाहर अर्धनग्न हाल में छोड़कर भाग निकला। पीड़िता उसी हाल में घर पहुंची। पीड़िता को इस हाल में देख परिजनों के होश उड़ गए।

पीड़िता के परिजनों थाने पहुंच कर तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस आरोपी की तलाशा कर रही है।

बिना पहचान पत्र के दे दिया कमरा

पुलिस की छानबीन के दौरान मालूम चला कि होटल कर्मियों ने कमरा बुक करने से पहले आरोपी सुधीर से पहचान पत्र तक नहीं लिया। पुलिसकर्मियों ने जब होटल संचालक से आरोपी का पहचान पत्र मांगा तब वह नहीं दिखा सके हालांकि आसपास के सीसीटीवी कैमरों में आरोपी आता जाता दिख रहा है। सुधीर के होटल में कमरा बुक करने की पुष्टि हुई है।