उत्तर मध्य रेलवे ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की
झांसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अक्टूबर को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला,10 लाख कर्मियों को रोजगार देने का अभियान का शुभारंभ किया । समारोह के दौरान,नए भर्ती होने वाले 75,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए । युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सतत् प्रतिबद्धता को पूरा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।
प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालयऔर विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।समूचे देश से चुने गए नए अभ्यर्थी भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में काम करेंगे। अभ्यर्थी सरकारी सेवा में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-डी(अराजपत्रित) और ग्रुप-सी सेवाओं में जाएंगे। ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तर पर अथवा यूपीएससी, एसएससी,रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक-अनुकूल बनाया गया है।
अन्य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे ने आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की । समारोह दो स्थानों पर आयोजित किये गए:- कानपुर (चंद्र शेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,कानपुर, यूपी।) ग्वालियर (प्लेटफॉर्म नंबर-04 की ओर पश्चिम सर्कुलेटिंगएरिया, ग्वालियर स्टेशन, ग्वालियर म.प्र.) कानपुर में स्मृति ज़ूबिन इरानी, मंत्री, महिला और बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुख्य अतिथि थीं, जबकि नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि और किसान विकास मंत्री ग्वालियर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कानपुर में आयोजित समारोह में कुल 199 नए नियुक्त युवा शामिल हुए। इनमें से 113 उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज मंडल और एनसीआर मुख्यालय, आईटीबीपी में 15, ईएसआईसी में 20, सेंट्रल बैंक में 10, डाक विभाग में 19, आयकर में 17, बीएसएफ में 4 और जनशक्ति विभाग में 1 नियुक्त किया गया है।
ग्वालियर में आयोजित समारोह में 201 नव नियुक्त लोग शामिल हुए। इसमें से रेलवे (झांसी मंडल) में 157, बीएसएफ में 06, सेंट्रल बैंक में 03 और केनरा बैंक में 03, डाक विभाग में 12, जल संस्थान में 1 और नारकोटिक्स विभाग में 19 शामिल हैं। ये नई नियुक्तियां मुख्य रूप से यूपी, राजस्थान, एमपी, बिहार और दिल्ली आदि के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। विशेष रूप से प्रयागराज, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, औरया,भोपाल, हमीपुर,अलवर, दौसा,धौलपुर, भिंड, मथुरा , मेरठ, छतरपुर, मुरैना, समस्तीपुर, करोली, मुजफ्फर नगर आदि जिले प्रमुख हैं।













