झांसी। 19 जून को गोरखपुर के उरुवा बाजार में अर्धनग्न अवस्था में मिले महिला के शव का अधेड़ ने पत्नी का शव समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया था। घर में शोक मनाया जा रहा था, इसी बीच झांसी जीआरपी ने अधेड़ को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी जीवित है और अपने प्रेमी के साथ मुंबई जा रही है। गोरखपुर पुलिस झांसी पहुंची और महिला को साथ ले गई।
दरअसल गोरखपुर के बांसगांव उस्का बाजार के सुमेर ने उरुवा थाने में तहरीर दी थी कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी फूलमति मायके से ससुराल आते हुए रास्ते में गायब हो गई। इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने फूलमति का फोटो सभी जीआरपी थानों को भेज दिया था। पुलिस तलाश कर रही थी कि 19 जून को उरुवा बाजार में फूलमति की हम उम्र महिला का अर्धनग्न शव मिला था। सुमेर ने मृत महिला की शिनाख्त फूलमति के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।
सुमेर के घर में शोक मनाया जा रहा था और अन्य क्रियायों की तैयारियां चल रही थी कि इसी बीच गुरूवार को झांसी जीआरपी ने चैकिंग के दौरान लापता फूलमति को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के जनरल कोच से प्रेमी के साथ पकड़ लिया। यहां थाने लाकर महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रेमी के साथ मुंबई जा रही थी।
इसकी सूचना झांसी जीआरपी ने जब गोरखपुर पुलिस को दी तो सभी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि फूलमती का तो शव सुमेर को मिल गया था और उसका अंतिम संस्कार भी विधिपूर्वक कर दिया गया था। फिलहाल गोरखपुर पुलिस झांसी आई और जीआरपी ने जिंदा फूलमती को उसके प्रेमी के साथ गोरखपुर पुलिस के हवाले किया गया है। अब सवाल उठता है कि गोरखपुर में जिस महिला को फूलमती मानकर अंतिम संस्कार किया गया वह कौन थी?