Oplus_16908288

झांसी। रेल मंडल में झांसी कानपुर रेल लाइन पर लेबल क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन को उस समय बदमाशों ने पीट कर कपड़े फाड़ दिए जब उसने बदमाशों को चोरी करते देख कर विरोध किया। इस मामले की शिकायत रेलवे के अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

बताया गया है कि गेटमैन अनिल कुमार कानपुर-झांसी रेलमार्ग की लेबल क्रॉसिंग नंबर 215 पर रविवार को ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान पास के ही गांव के कुछ युवक वहां आए और ट्रैक के पास पड़ी चाबी निकालने लगे। यह देख कर गेटमैन अनिल कुमार उन्हें ललकारते हुए रोकने पहुंच गया। इस पर आवेश में आकर युवकों ने उस पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने मारपीट करते हुए गेटमैन के कपड़े भी फाड़ दिए और धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। इसकी जानकारी गेटमैन अनिल कुमार से उच्च अधिकारियों को देते हुए कार्रवाई की गुहार की। इसकी जानकारी मिलने पर ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने भी अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। इस मामले में आरपीएफ द्वारा कार्यवाही की जा रही है।