Oplus_16908288

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री रूपम पाण्डेय के निर्देशानुसार महाप्रबंधक कार्यालय
में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष/जोनल कोषाध्यक्ष अजय सिंह, जोनल उपाध्यक्ष निर्भय सिंह, मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, मण्डल मंत्री आशीष मिश्रा, जोनल उपाध्यक्ष रूकमानंद पाण्डेय सयुंक्त मण्डल मंत्री सत्यम गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारीगण और कार्यकर्ताओ ने पैदल रैली निकालकर UMRKS जिंदाबाद, BMS अमर रहे, भारत माता की जय का उद्घोष करते हुये महाप्रबंधक कार्यालय मे नोटिस रिसीव कराया तथा मुख्यालय, यातायात लेखा कार्यालय और अन्य कार्यालय में इस भीषण गर्मी में ऐसी या कूलर न लगने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त था जिसके चलते आज मुख्य विघुत अभियंता का मुर्दाबाद करते हुये जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्र थे।

महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि रेलवे बोर्ड की रोटेशन पालिसी है कि 3-4 वर्ष मे स्थानांतरण होना चाहिये परंतु Sr.DE/OP ने 15 सालो से बैठे कुछ चुनिंदा लोगो का स्थानांतरण नही किया और जिनका किया भी तो- कुछ चुनिंदा लोगो का एक के बदले दूसरे का सिर्फ खानापूर्ति किया, ये प्रश्न खङा करता है ? जिससे भ्रष्टाचार पनप रहा। कई कार्यालयों मे इतनी भीषण गर्मी के बाद भी AC और कूलर नही लग पाये हैं जबकि रेलवे बोर्ड के नियमानुसार 15 अप्रैल तक कूलर या ऐसी लग जाने चाहिए परंतु पिछले साल भी नही लगाये गये थे पूरा साल कर्मचारी गर्मी झेला है, इस बार भी इस पर रेल प्रशासन को संगठन के तरफ से 21 अप्रैल 25 को लिखित सूचना दी गई थी कि भीषण गर्मी के चलते कर्मचारियों में भारी रोष है इससे रेल का कार्य भी प्रभावित हो रहा और कर्मचारी भी गर्मी से बेहाल है परंतु संबंधित अधिकारी के कान मे जूं तक नही रेंगी वो अपने चैम्बर और सरकारी कार तक मे ऐ.सी. का लुफ्त उठ रहे और कर्मचारी भीषण गर्मी से सजा काट रहा। इस कारण आज जोरदार मुर्दाबाद किया गया ये आगे भी जारी रहेगा।

मौके पर प्रमुख मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया गया कि 2 दिन मे कूलर की व्यवस्था तथा तत्काल मे ac की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंन सब के सामने Sr.DEE को फटकार लगाई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि 4 दिवसीय कार्यक्रम मे 20-21 मई समस्त उत्तर मध्य रेलवे मे जन- जागरण अभियान तथा 22 मई को सभी मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय मे धरना और ज्ञापन दिया जायेगा तथा 23 मई को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज मे हनुमान चालिसा व सुन्दर काण्ड का पाठ किया जायेगा जिससे संबंधित अधिकारी को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करे उसके बाद विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

इस संबंध मे संगठन ने 15 दिन पूर्व नोटिस दिया है, अगर रेलवे प्रशासन द्वारा द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से या मांगों को मानकर निस्तारण कर दिया जाता है तो उचित है, अन्यथा की स्थिती मे उपरोक्त कार्यक्रम पूरे उत्तर मध्य रेलवे मे किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उत्तर मध्य रेल प्रशासन की होगी।

इसी क्रम में एके शुक्ला मंडल मंत्री झांसी मंडल के नेतृत्व में आर के ठाकुरानी भानु चंदेल के एन गुप्ता दिलीप कुमार अंकित श्रीवास्तव मनीष बाजपेई डी के श्रीवास्तव सी पी शर्मा तेज पाल आदि ने अपर मंडल रेल प्रबंधक को भी ज्ञापन देकर मांग की कि संवेदनशील पदों के लिए नीति का पालन किया जाए। इस मौके पर राज नारायण, उमंग विजय, बीरबल ठाकुर, दिनेश कुमार, अजय सिंह, तेजेन्द्र छबड़ा, राकेश मीना, संदीप गुप्ता, अमित शुक्ला, प्रवीण नेवालकर, मनीष जायसवाल, दिलकश मीना, सर्वजीत चौबे, बीरबल ठाकुर, योगेंद्र ताती, नीरज पाण्डेय, विपिन शुक्ला, संतोष शुक्ला, H.K मीना, हरीश कुमार, पंकज कुमार, राजेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, अनुभव गौड़, करन सिंह, अमित वर्मा,जे0पी0 तोपो, S.K. हालदार, सचिन जैन,अभिषेक परासर आदि पदाधिकारीगण रहे।