झांसी। जिले के थाना समथर क्षेत्र में समथर-पूछ रोड पर नहर के समीप अजगर की तरह दिखने वाला विशालकाय सांप रोड से अंदर की तरफ रेंगते दिखाई दिया। सांप देख कर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सांप को जब दुकान के अन्दर से भगाने का प्रयास किया गया तो वह वही बैठकर फुसकारी मारने लगा।

यह देख कर युवक ने वन विभाग अधिकारी मोंठ को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग कर्मचारी वहां पहुंचे और सांप को बोरी में पकड़ कर वही नजदीक नहर के किनारे खाई में छोड़ दिया। क्षेत्रीय वनाधिकारी जे. बी. शेन्दे के अनुसार विशालकाय सांप जिसको लोग अजगर समझ रहे थे, वह दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा जहरीला सांप रसेल वाइपर था। वही लोगों को वाइपर सांपो के बारे जानकारी देते हुए भविष्य में दिखने पर लापरवाही न करते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना देने की बात कही।