झांसी। जिले के थाना रक्सा क्षेत्र के एबदा गांव में सोमवार को परिवार के जमीनी विवाद में भतीजे ने अपने चाचा पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
रक्सा के एबदा गांव निवासी कालीचरण अपने स्वर्गीय बड़े पुत्र महेश के बेटे सुखनंदन के साथ रहते हैं। महेश की करीब आठ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। कालीचरण ने अपने छोटे बेटे सुरेश राजपूत (49) के बजाय अपनी पूरी खेती-बाड़ी महेश के लड़के सुखनंदन को दे रखी थी। इस बात को लेकर सुरेश का अपने भतीजे के साथ विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है सुरेश सोमवार शाम करीब 4:30 बजे शराब पीकर घर आया। शराब के नशे में उसने सुखनंदन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। सुखनंदन ने घर से बाहर निकल कर गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
इसी बीच कालीचरण और सुखनंदन की पत्नी रागिनी भी बाहर आ गए। तीनों ने सुरेश की पिटाई शुरू कर दी। सुरेश भगता हुआ खेत तक पहुंचा। यहां सुखनंदन और रागिनी ने उसके ऊपर फावड़े से हमला कर दिया। इससे सुरेश के सिर पर कई गंभीर चोट आई और वह लहुलूहान हो कर गिर पड़ा। परिजन सुरेश को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, किंतु डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस झगड़े में रागिनी के भी घायल होने पर मेडिकल में भर्ती कराया है।










