झांसी । नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लोईज संघ कारखाना शाखा नंबर 3 के सचिव संजीव नायक के नेतृत्व में उपमुख्य सामग्री प्रबंधक, जीएसडी, झांसी से शिष्टाचार भेंट की तथा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं जैसे की पदोन्नति में देरी, एमएसपी में देरी, अपग्रेडेशन में देरी, 30 टन के तौल कांटा को ठीक कराने इत्यादि पर चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल में सविता कुशवाहा, मंजू बनोरिया, अंकिता बाजपेई, रंजना, रितु देवी, निर्मला देवी, सर्वेश श्रीवास्तव, रामेश्वर तिवारी, शैलेंद्र वर्मा, आनंद खानवलकर, निर्मल पाल, योगेंद्र चौहान, हेमंत सैनी, राजेंद्र पाल, हरगोविंद, राजेंद्र मीणा, सुदामा राय, मुकेश भार्गव, सियाराम मीणा, सुनील कश्यप, अश्विनी कुशवाहा, राम अवतार मीणा , राजेश सिंह, शिवम चौरसिया, बृजेश यादव, राजेश कन्नौजिया, शिव बाबू, जुबेर, सूर्यकांत लिटोरिया, पहलाद, मोहित, हर्षित, ओम प्रकाश वर्मा, शिवम चौरसिया इत्यादि उपस्थित रहे।