पटेल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई राज्यों के मंत्री हुए शामिल

झांसी। बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल, महामंत्री एल.आर. पटेल एवं जिलाध्यक्ष गोटीराम निरंजन, महामंत्री नंदकिशोर पटेल के तत्वाधान में 17 वां पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन टंडन गार्डन सीपरी बाजार झांसी में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री उ. प्र.सरकार ने कहा कि सामूहिक शादियों से फिजूल खर्चे पर रोक लगती है तथा सामाजिक विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमा टीकाराम पटेल ब्लॉक प्रमुख गुरसराय ने समिति की सराहना की। अतिविशिष्ट अतिथियों में श्रवण कुमार कैबिनेट मंत्री बिहार सरकार ने सामाजिक उत्थान पर चर्चा की, रमा आर.पी. निरंजन एमएलसी ने सामाजिक एकता पर बल दिया, किरन कालका प्रसाद पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस ने सामाजिक शादियों में दान देने बालों की सराहना की, रामकृष्ण कुसमरिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा बड़े लोगों को भी सामूहिक शादियों से ही अपने बच्चों की शादियां करनी चाहिए, डॉ रश्मि आर्य विधायक, सुनील कुमार संसद, राजकांतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख चिरगांव, रजनी भूपेंद्र पटेल एमएलसी प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथियों में अर्चना पटेल, डॉक्टर प्रताप सिंह, जयप्रकाश पटेल, अंजना जितेंद्र पटेल, मीनाक्षी आनंद पटेल, बब्बू पटेल, शैलेंद्र सिंह, इंजीनियर मनोज कुमार सचान, अरविंद पटेल, जगरूप सचान, अजीत भाई पटेल, हरिहर दादा, दीपेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, गुड्डी रानी पटेल, पीतांबर पटेल, उषा सचान, कुमारी शालिनी पटेल, आर. डी .पटेल, विद्या जी. एस .चौधरी, आर.पी. वर्मा,पी. एल . पटेल, छत्रसाल दादा, किरण पटेल, गीता पटेल, प्रमिलेश निरंजन, हर प्रसाद पटेल, मुकेश सचान, सानंद सचान, स्क्रेंद्र पटेल, जगत राज पटेल, मूरत प्रधान, दृगपाल पटेल, मुलायम सिंह पटेल, तरुण पटेल, हरिकांत पटेल, अरविन्द पटेल, अनुज पटेल,बाबू पटेल, टिंकू मुखिया, डॉ विजय निरंजन, रिंकू पटेल, संकेत पटेल, नंदकिशोर पटेल, कौशल पटेल, गोविंद पटेल, विजय पटेल, विक्रम पटेल, लवलेश सिंह, इंद्रपाल सिंह, एस.के.सचान, राजेश सचान, वासुदेव, रंजीत, देवेंद्र, रामसजीवन, दीपक,गजेंद्र, धर्मेंद्र,सौरभ, अशोक, रमाकांत, बबलू, रामबाबू, रामकेश, सत्यप्रकाश, डी.पी.पटेल, लक्ष्मीकांत, रामनरेश, रमाशंकर, धर्मपाल सिंह, अशोक पटेल, सत्येंद्र पटेल, वासुदेव, राजू सचान, बद्री, रामदास, दीपक, रामेश्वर, शंभु, दिनेश, देवेंद्र,द्वारका प्रसाद, बी . एल .पटेल, शिव कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन जितेंद्र पटेल, गोविंद, प्रमिलेश ने किया। अंत में आभार शिवशंकर पटेल एवं गोटी राम निरंजन ने व्यक्त किया। यह सूचना मीडिया प्रभारी स्केंद्र पटेल ने दी।