झांसी। रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “डिग्निटी” के तहत 24 मई को स्टेशन पोस्ट को सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्या 19665 के कोच S1 में व्हाट्सएप के माध्यम से एक महिला की फोटो आई है जिसकी उम्र 29 वर्ष और जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, यात्रा कर रही है।
सूचना प्राप्त होने पर फोटो के आधार पर सहायक उप निरीक्षक विश्राम हमराह हेड कांस्टेबल देवी प्रसाद, कांस्टेबल नरपल सिंह, महिला कांस्टेबल नीरज कुमारी को साथ लेकर उक्त गाड़ी को अटेंड किया तो लगभग 29 वर्षीय युवती निवासी गांव लवकुश नगर थाना लवकुश नगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश मिली। व्हाट्सएप पर मिले फोटो से मिलान करने के बाद महिला कांस्टेबल नीरज कुमारी के उपस्थिति में समझा बूझाकर उसे गाड़ी से उतार कर पोस्ट पर लाकर महिला कांस्टेबल रौनक शिवहरे की देखरेख में रखा गया और परिजनों को सूचना दी गई।
पोस्ट पहुंची भागी हुई महिला संदीप पत्नी प्रदीप की मम्मी मीरा ने बताया कि घर पर किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जिस कारण नाराज होकर घर से निकल आई। महिला संदीप के द्वारा मम्मी मीरा के साथ जाने हेतु सहमति होने पर महिला संदीप को उसके मम्मी मीरा व भाई नितेश तिवारी के सुपुर्द कर दिया गया।