झांसी। मेडिकल कॉलज में इस बार तीमारदार व डाक्टर्स में नहीं सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई और मरीज तमाशबीन बने। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मेडिकल कॉलेज की किरकिरी हो रही है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में मरीज हो या फिर तीमारदार का अभद्रता को लेकर जूनियर डॉक्टर्स का विवाद सुर्खियों में रहता है। हालत यह है कि मेडिकल कॉलेज की प्रतिष्ठा बचाने के लिए वहां वीडियो बनाने पर प्रतिबंध कर दिया गया है। गत दिवस कोविड बिल्डिंग के प्लास्टर एवं सर्जिकल वार्ड में सीनियर और जूनियर डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उनमें धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। किसी प्रकार उनके बीच का मामला शांत हुआ। यह पूरा मामला वहां किसी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।