झांसी। झांसी-मऊरानीपुर राजमार्ग पर मप्र के ओरछा तिगैला पर रात्रि में एक कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद कार आग का गोला बन गई। कार सवार दो युवकों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। दोनों को झुलसी हालत में उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

जनपद झांसी में सीपरी बाजार थानान्तर्गत लहरगिर्द निवासी अनोमल खरे पुत्र जितेन्द्र खरे अपने दोस्त के साथ कार से घूमने के लिए ओरछा गए थे। रात्रि में वह वापस झांसी लौट रहे थे तभी यूपी-एमपी की सीमा पर ओरछा तिगैला के निकट कार अनियंत्रित हो कर पेड़ जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और कार सवारों ने किसी प्रकार कूदकर अपनी जान बचाई। कार आग आस-पास की झाड़ियों में फैल गई।

घटना देख कर मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस, एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड को दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। इसके बाद फायर बिग्रेड की मदद से कार और झाड़ियों में लगी आग को किसी प्रकार बुझाया। जलती कार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।