झांसी। बीना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वाशेबल एप्रन निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन अप्रैल से मई माह के बीच प्रभावित रहेगा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का निरस्त और कुछ का ठहराव बीना स्टेशन पर खत्म कर दिया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन क्रमांक 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस चार अप्रैल से नौ मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस सात अप्रैल से 12 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पांच अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन क्रमांक 19054 मुजफ्फरपुर सूरत- एक्सप्रेस सात अप्रैल से 12 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें नहीं रुकेंगी
इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 13 मई, ट्रेन क्रमांक 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 10 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
वहीं ट्रेन क्रमांक 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 11 अप्रैल से नौ मई और ट्रेन क्रमांक 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस छह अप्रैल से 11 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस का 10 अप्रैल से आठ मई तक ट्रेन क्रमांक 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का छह अप्रैल से 11 मई तक और ट्रेन क्रमांक 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का पांच अप्रैल से 14 मई तक बीना स्टेशन पर स्टापेज पांच के बजाय सिर्फ दो मिनट का रहेगा।