ग्वालियर । रविवार को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, प्रयागराज द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, झांसी विवेकानंद की उपस्थिति में उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ग्वालियर का नव निर्मित पोस्ट भवन का लोकार्पण किया गया ।

उक्त भवन के निचले तल पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट तथा भवन के प्रथम तल पर सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय, क्राइम विंग कार्यालय, CCTV कक्ष, वातानुकूलित महिला तथा पुरूष बैरक, मेस है। नव निर्मित पोस्ट भवन ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 तरफ झांसी छोर पर स्थित है। नव निर्मित रेल सुरक्षा बल पोस्ट भवन निम्नलिखित सुख-सुविधाओं से सुसज्जित है-

1. पूर्ण सेंट्रलाइज्ड वातानुकूलित स्पेशियस भवन
2. फायर अलार्म सिस्टम व अग्निरोधी भवन
3. वातानुकूलित महिला व पुरूष बैरक
4. मेस व डाइनिंग हॉल
5. लिफ्ट सुविधा
6. वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन
7. सभी कक्षों में अटैच्ड टॉयलेट
8. प्रभारी निरीक्षक कक्ष अटैच्ड रेस्ट रूम, टॉयलेट
9. उप निरीक्षक कक्ष
10. जांच कक्ष
11. कार्यालय
12. वातानुकूलित सीसीटीव रूम
13. वातानुकूलित ASC कार्यालय
14. वातानुकूलित क्राइम विंग कार्यालय
15. सीसीटीव कैमरे उपलब्ध
16. शस्त्रागार