डीआरएम सहित अफसरों ने किया ओरछा स्टेशन का निरीक्षण, नए अंडर ब्रिज का भी लिया जायजा
झांसी । मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए ओरछा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, जलपान गृह, शौचालय, टिकट काउंटर, वेटिंग एरिया का मुआयना किया। श्री सिन्हा ने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं और सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ओरछा स्टेशन के पास बन रहे अतिरिक्त रेलवे अंडर ब्रिज का निरीक्षण कर चल रहे कार्य को गहनता से परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया के निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखें। सभी सुरक्षा और संरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करें। गौरतलब है कि पुनर्विकसित ओरछा स्टेशन भव्य स्वरूप में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। नये अतिरिक्त रेलवे अण्डर ब्रिज के बन जाने से पर्यटकों व आम जन की आवागमन की समस्या का पूरी तरह से समाधान होगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) पी.के. सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।