झांसी। उमरे झांसी मंडल रेलवे चिकित्सालय के सर्जरी विभाग द्वारा एक प्रशंसनीय कार्य किया गया I एक जटिल ओपरेशन के तहत 63 वर्षीय महिला मरीज की जटिल गुर्दा पथरी (Staghorn Calculus) का सफल ऑपरेशन किया गया।
दरअसल, मरीज लंबे समय से पेट में असहनीय दर्द से पीड़ित थी। चिकित्सकीय परीक्षणों (X-Ray KUB & Contrast CT Urogram) के बाद पाया गया कि उसके दोनों गुर्दे में 5X3X2 से.मी. की बड़ी पथरी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ रही थी। मरीज द्वारा चीरा लगाकर दाहिनी तरफ की किडनी की सर्जरी करने की इच्छा जताई क्यूंकि दूरबीन विधि (PCNL) में इतनी बड़ी पथरी को एक ही सेटअप में निकालना अति जटिल कार्य है I
ओपरेशन में चिकित्सकों ने Right Open Nephrolithotomy तकनीक से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। यह जटिल सर्जरी 13 मार्च 25 को सफलता पूर्वक संपन्न हुई। ऑपरेशन के बाद मरीज को ICU में रखा गया और अब उसकी हालत स्थिर है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरुप मिश्र के कुशल मार्गदर्शन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह यादव से प्री ओपेरेटिव फिटनेस के बाद वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी /सर्जन डॉ. सिद्धार्थ कुमार केसरवानी ने HVS डॉ, जनक सिंह राजपूत के सहयोग से मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में यह जटिल ओपरेशन सफलतापूर्वक किया गया I
इसके अतिरिक्त बेहोशी के डॉक्टर डॉ सुरेन्द्र कुमार जैन, OT स्टाफ सिस्टर इस्थर ब्राइटन, श्री मुकेश कुमार झा, श्री श्योराज सिंह, श्री मनोज लोधा, श्री दशरथ, श्री माथुर गोहरे, श्री मुकेश कुमार यादव, सिस्टर जयामानी, दिव्या, सिस्टर पूजा द्वारा टीमवर्क तथा समन्वय हेतु यह सभी प्रशंसा के पात्र है I
मंडल रेलवे चिकित्सालय के सर्जरी विभाग द्वारा किए गए इस सफल ऑपरेशन से मरीज को राहत मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि मरीज को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाए।