Oplus_16908288

एक्शन : स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन के रुकते ही RPF ने 8 कर्मियों को किया गिरफ्तार, सुपरवाइजर का ट्रांसफर, स्पष्टीकरण तलब 

कानपुर। 14 मार्च को नई दिल्ली से 12034 कानपुर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार (सी-10 कोच) में होली खेलकर गंदगी फैलाने वाले पैंट्रीकार व सफाई करने वाले आठ आउटसोर्स कर्मचारी बर्खास्त कर दिए गए। इसके अलावा ट्रेन सुपरवाइजर रूपेश कुमार का तबादला करने के साथ टीटीई विकास गुप्ता को भी हटा कर दूसरी जगह भेज दिया गया। कई और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। शताब्दी एक्सप्रेस की पैंट्रीकार के मैनेजर व सफाई कर्मियों समेत आठ कर्मचारियों ने जमकर ठुमके लगाए व गुलाल से होली खेलकर सीटें गंदी कर दीं, इसका वीडियो बनाया था। बाद में उसे सोशल मीडिया पर प्रचलित कर दिये जाने से ट्रेन में होली चर्चा में आ गयी थी।

दरअसल, 14 मार्च को 12034 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना हुई तो एसी चेयरकार में जम कर हुड़दंग शुरू हो गया। नई दिल्ली से चलती वीआईपी ट्रेन के एसी चेयरकार में रेलवे पैंट्री, सफाई कर्मियों और दो रेलवे कर्मचारियों ने होली खेलना शुरू कर दिया। रेलवे कर्मियों ने भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान खूब गुलाल भी उड़ाया। इतना ही नहीं, धीरज सिंह नाम के व्यक्ति ने इंस्टा ID से होली खेलने का लाइव वीडियो भी दिखाया गया। वीडियो में आईआरसीटीसी और BHS के कर्मचारी भी होली खेलते नजर आ रहे थे। जब ट्रेन में होली खेल कर हुड़दंग का वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे के अधिकारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल एक्शन लिया। आरपीएफ ने वीडियो के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ ने पेंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने की धाराओं में केस दर्ज करते 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें नीतीश मोदनवार, फतेह कृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार शामिल हैं। प्रचलित वीडियो में होली खेलने के दौरान सीटों पर गंदगी फैलाते ये सभी दिख रहे हैं। डिप्टी सीटीएम ने ट्रेन सुपरिटेंडेंट समेत 2 को नोटिस जारी कर पूरी घटना के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।