संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत पहेली बनी, ससुर को पीटा

झांसी। जिले में समथर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौरा में ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 40 वर्षीय विवाहिता की मौत चर्चा में है। घर के आंगन में टूटी चूड़ियां व मृतका के शरीर पर चोटों के निशान कहानी कुछ और कह रहे थे। मायके वालों ने शव को बंद कमरे में जमीन पर पड़ा पाया। परिस्थितियां देख कर भाई बोला- भाई दूज पर बहिन ने रो-रोकर टूटते परिवार की दास्तां सुनाई थी।

सोमवार को समथर के मगरौरा गांव में 40 बर्षीय प्रेम कुमारी का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना पुलिस और मृतका के मायके वालों को दी। सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए, जिन्हें देख ससुराल के लोग घर से रफूचक्कर हो गए। जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने एकत्रित किए, शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया।

मौके पर मृतका के भाई राजकिशोर रायकवार ने बताया, कि वह लोग पहाड़ गांव से जैसे ही बहिन के घर पहुंचे ससुराल के लोग भाग चुके थे। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उसकी बहिन का शव कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ था। आंगन में टूटी पड़ी चूड़ियां और शरीर पर चोटों के निशान, मौत से पहले मारपीट और झगड़े की ओर इशारा कर रहे थे। उसने कहा कि “उन्होंने गले में कोई फंदा भी नहीं देखा।

इस दौरान फुफेरे भाई रविंद्र ने बताया कि वह कस्बा मोंठ निवासी है। भाई दूज के दिन उसकी बहन और बहनोई उसके घर आए थे। तब बहिन ने रो-रो कर अपने टूटते परिवार की दास्तान सुनाई थी। बहिन का कहना था कि उसका पति रमाकांत शराब का आदी हो चुका है। वह नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट और शराब के लिए रुपये मांगता है। उसने बताया कि इतना कह कर उसकी बहन फूट-फूट कर रोने लगी थी।

मृतका की चार बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। उसका पति बाहर पानीपुरी का काम करता है, जो काम ठीक नहीं चल रहा था। ससुर भी शराब की लत से ग्रसित है। फिलहाल महिला की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया। पुलिस द्वारा हत्या या आत्महत्या की पहेली बने मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ससुर को धुना, होगी कार्रवाई 

मंगलवार को जैसे ही 60 वर्षीय ससुर राजाराम अपने घर लौटा, आक्रोशित मायके वालों ने उस पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजाराम को मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में निगरानी बढ़ा दी है।