झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हरपालपुर स्टेशन एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशन, छतरपुर का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

हरपालपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने बुकिंग एवं पार्सल कार्यालय, स्टेशन परिसर में अव्यवस्थित रूप से रखे गए रेल सामान की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया और इन्हें सुव्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध ATVM मशीन को 24 घंटे संचालन हेतु बिजली सप्लाई से चार्ज करने, स्टेशन परिसर में बढ़ी हुई घास की कटाई, सूचना बोर्ड तथा रेट लिस्ट बोर्ड का उचित स्थान पर नवीन संस्थापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात उन्होंने महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर पर साइन-बोर्ड के उचित स्थान पर संस्थापन, बड़ी LED वॉल पर ट्रेनों की समय-सारणी का डिस्प्ले सुचारू रूप से संचालन करने, शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने और अधूरे बिल्डिंग मटेरियल को जल्द हटाने के निर्देश भी प्रदान किए गए।

श्री कुमार ने ओरछा स्टेशन पर बन रहे अतिरिक्त रोड अंडर ब्रिज को नवरात्रि तक आम जनमानस हेतु प्रारंभ करने के निर्देश दिये तथा अमृत भारत स्टेशन ओरछा स्टेशन का किया निरीक्षण कर आवश्यक बेहतरी हेतु दिशा-निर्देश दिए l निरीक्षण का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन को सुनिश्चित करना रहा।

इस दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व खंड) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (O&F) गौरव कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम आदि उपस्थित रहे I