अपहरणकर्ता महिला व उसकी बेटी हिरासत में 

ग्वालियर। 25 अगस्त की रात में ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से अपहृत 3 वर्षीय बच्ची राधा को जीआरपी ने बरामद कर अपहरण के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसकी बेटी यूपी के कासगंज में रहती है। बेटी की संतान नहीं होने की वजह से वह बच्ची का अपहरण कर वहां छोड़ आई थी।

इसकी जानकारी मिलते ही जीआरपी की एक टीम सोमवार की रात को कासगंज रवाना हुई है। टीम न वहां से अपहृत बच्ची राधा और आरोपी महिला की बेटी को अपनी निगरानी में लिया है। दोनों को बुधवार को ग्वालियर ला कर पूछताछ की गई। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को गोद में ले जाते दिखाई दे रहे है। एक युवक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक आरोपी महिला की पहचान और उसके निवास स्थान की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है।

घटना 25 अगस्त की है
अपहरण की घटना 25 अगस्त की रात 8.30 बजे की है। दतिया निवासी रोशनी अपनी बेटी राधा 3, के साथ ग्वालियर स्टेशन पहुंची थी। वह प्लेटफार्म नम्बर 1 के नये फुटओवरब्रिज से उतर रही थी कि अचानक उसे पेट में दर्द हुआ था। उसने बच्ची को सीढि़यों पर बैठाया और स्व्यं पास के टॉयलेट चली गयी थी। कुछ ही मिनटों के बाद लौटने पर बच्ची वहां से गायब थी।