झांसी । श्री राम जानकी मंदिर साहू समाज बड़ा गांव गेट अंदर पर मंदिर कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इसमें जे पी. साहू ठेकेदार को कोषाध्यक्ष, अभिषेक साहू एडवोकेट को सह कोषाध्यक्ष राम जानकी मंदिर साहू समाज झांसी ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) बनाया गया एवं मंदिर कमेटी अध्यक्ष रोहित साहू व महामंत्री चंद्र प्रकाश साहू (पप्पू) एवं सदस्य के रूप में राहुल साहू, रामचंद्र साहू (बबलू), संजीव साहू, राजेंद्र (डीजे) अजय लाठिया, महेश साहू (कटारिया), संजय पिछुरिया, सौरभ छया, धर्मवीर पिछुरिया, विनोद साहू (मधु टेंट), दीपक दिगारा, नीरज साहू, अंकित सुंदरिया, रामबाबू साहू (उमरिया), राम सहाय (इटोरिया) को बनाया गया ।
इस अवसर पर मंदिर में सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया। राम जानकी मंदिर साहू समाज झांसी ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन साहू एवं कमेटी द्वारा सभी को मनोनीत किया गया। सभी को नवीन कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।