पिकनिक की खुशी आंसुओं में डूबीं, जीजा-साला नदी में डूबकर लापता
एसडीआरएफ और गोताखोर खोजबीन में जुटे
झांसी। जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में बेतवा नदी में नहाने गए जीजा आरिफ (21) पुत्र सुबराती, निवासी नबीपुर, कानपुर देहात और उसका साला अरबाज (19) पुत्र बहीद, निवासी मदारगंज, मोंठ नदी में डूबकर लापता हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रीय, अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली मोंठ कमल प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार और रजनीकांत सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों को भी खोजबीन कार्य में लगाया गया।
दरअसल, अरबाज का जीजा आरिफ मोंठ में किसी बीमारी का इलाज कराने आया था। मंगलवार को आरिफ अपनी पत्नी आफरीन, साले अरबाज तथा तीन नाबालिग बच्चों शाहीन, खुशी और जोया के साथ खिरीयाघाट के पास पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक के दौरान आरिफ नदी में नहाने के लिए कूद गया। अचानक उसे डूबता देख उसका साला अरबाज भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। लेकिन दोनों बहाव में फंस गए और डूबकर नजर नहीं आए।
परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने गहराई से नदी में डाइविंग कर दोनों की खोज शुरू कर दी। उधर स्थानीय गोताखोर भी नदी के किनारे और पानी में खोजबीन में जुटे हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों का सुराग नहीं मिला था। तलाश जारी है।